राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एन सी ई आर टी) ने चोरी के पाठ्यपुस्तकों के मुद्रण, वितरण और बिक्री में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस चोरी के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए एन सी ई आर टी ने पायरेटेड पाठय पुस्तकों की पांच लाख से अधिक प्रति, बडी मात्रा में मुद्रण कागज और बीस करोड रुपये से अधिक की मशीनरी जब्त की है। एनसीईआरटी ने प्रकाशकों, गोदाम मालिकों और पायरेटेड एनसीईआरटी की पाठय पुस्तकों के खुदरा विक्रेताओं के विरुद्ध 29 प्राथमिकी भी दर्ज की है। शिक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि ये कार्रवाई पिछले 14 महीनों में की गई है।
मंत्रालय ने बताया कि पायरेटेड पाठ्य पुस्तकों की चुनौतियों को नियंत्रित करने के लिए एनसीईआरटी ने अपनी पाठ्य पुस्तकों की गुणवत्ता, उपलब्धता और सुरक्षा को बढाने के लिए कई पहल की है। इनमें कागजों और मुद्रण की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार, समय पर मुद्रण सुनिश्चित करना और बाजार में पाठ्य पुस्तकों की पर्याप्त उपलब्धता शामिल है। इस पहल में पायरेटेड पाठ्य पुस्तकों के मुद्रण और वितरण के विरुद्ध कडी कार्रवाई करना भी शामिल है।