राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने आज नई दिल्ली में शैक्षिक अनुसंधान, विकास, प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी एकीकरण को सुदृढ करने के लिए आई आई टी – मद्रास के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह समझौता शिक्षा में नवाचार की दिशा में एक कदम है। मंत्रालय ने आगे बताया कि यह सहयोग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के दृष्टिकोण के अनुरूप है और इसका उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग-सक्षम शिक्षण समाधानों को बढ़ावा देना है। यह समझौता विद्यार्थियों और शिक्षकों के शिक्षण और प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने, और डिजिटल सामग्री तथा प्लेटफ़ॉर्म के विकास के लिए अनुसंधान, डेटा विश्लेषण और बहुभाषी प्लेटफ़ॉर्म तथा संसाधनों को भी बढ़ावा देगा।
Site Admin | अक्टूबर 27, 2025 9:16 अपराह्न
एनसीईआरटी और आईआईटी मद्रास ने शैक्षिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी एकीकरण को सुदृढ़ करने के लिए समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर