राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी ने आज मेरठ में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया। एनसीआरटीसी ने बताया कि इस प्रक्रिया में मेरठ दक्षिण से मेरठ सैन्ट्रल स्टेशन के ठीक पहले तक मेरठ मेट्रो की विभिन्न ट्रेनों को अलग-अलग गति पर चलाकर उनका परीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा मानकों, सुगम यात्रा और अन्य उप प्रणालियों जैसे – सिग्नलिंग और प्लेटफॉर्म स्क्रीनडोर का भी परीक्षण किया। मेरठ मेट्रो मार्ग की कुल लम्बाई 23 किलोमीटर है जिसमें 18 किलोमीटर एलिवेटेड और पांच किलोमीटर भूमिगत है।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 7:53 अपराह्न
एनसीआरटीसी ने मेरठ में मेट्रो का ट्रायल रन किया शुरू
