मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 13, 2025 6:49 अपराह्न

printer

एनसीआरटीसी ने न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी ने न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू कर दिया है। एनसीआरटीसी ने बताया कि बीती रात ट्रेन को धीमी रफ्तार में न्यू अशोक नगर से सराय काले खां लाया गया। निगम के अनुसार इस ट्रायल की प्रक्रिया में सिग्‍नलिंग सिस्टम की अनुकूलता की जांच के लिए नमो भारत ट्रेन को मैन्युअल तरीके से चलाया गया। एनसीआरटीसी ने कहा कि परीक्षण में ट्रैक, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और ओवरहेड पावर सप्लाई सिस्टम जैसे विभिन्न सबसिस्टम के साथ ट्रेन के इंटीग्रेशन और इसके समन्वय का आकलन किया जायेगा और इसके साथ ही आगामी दिनों में ट्रेन के हाई-स्पीड टेस्ट सहित व्यापक ट्रायल रन किए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला