राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम – एनसीआरटीसी ने नमो भारत के यात्रियों को कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा देने के लिए एक निजी संगठन जो टैक्सी सर्विस प्रदान करती है, उसके साथ समझौता किया है। इससे यात्रियों को नमो भारत कॉरिडोर के स्टेशनों और उनके गन्तव्य तक आवागमन में असुविधा नहीं होगी।
एनसीआरटीसी के अनुसार, न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक नमो भारत के सभी स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। निगम ने बताया कि स्टेशनों पर पिकअप और ड्रॉप के लिए स्थान भी निर्धारित किए गए है।