मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 8:20 अपराह्न

printer

एनसीआरटीसी ने उबर के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम- एनसीआरटीसी ने आज उबर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ मे नमो भारत कॉरिडोर पर ऐप-आधारित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

 

    इस साझेदारी के तहत, उबर के अंतर्गत चलने वाली कैब, ऑटो और दोपहिया वाहनों सहित अन्य सेवाएँ, न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सभी परिचालित नमो भारत स्टेशनों पर उपलब्ध की जाएंगी। ये सेवाएँ सभी 25 स्टेशनों तक विस्तारित भी की जाएंगी।  साथ ही नमो भारत स्टेशनों पर विशिष्ट पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं। इनकी ओर मार्गदर्शन के लिए दिशा सूचक बोर्ड भी लगाए गए हैं। उबर की सेवाएँ ऐप-आधारित वे-फाइंडिंग, वास्‍तविक समय की जानकारी और नमो भारत ट्रेनों तथा स्टेशनों के भीतर विज़िबिलिटी द्वारा समर्थित होंगी, जिससे हज़ारों यात्रियों की दैनिक यात्रा को और अधिक सुगम और आरामदायक बनाया जा सकेगा। एनसीआरटीसी के अनुसार यह पहल यात्रियों को एक सुविधाजनक और एकीकृत यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।