मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2024 8:47 अपराह्न

printer

एनसीआरटीसी और डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो और नमो भारत रेल के लिए एकीकृत क्यूआर टिकटिंग प्रणाली पर समझौता किया

दिल्‍ली मेट्रो और नमो भारत रेल में यात्रियों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम- एनसीआरटीसी और दिल्ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी ने एकीकृत क्यूआर टिकटिंग प्रणाली के लिए आपस में समझौता किया है। इस प्रणाली के तहत अब यात्रियों को दोनों रेल में यात्रा के लिए अलग-अलग टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि एक टिकट से ही यात्री, दोनों रेल में यात्रा कर सकेंगे।

आरआरटीएस ने बताया है कि यात्री आरआरटीएस के कनेक्ट ऐप से नमो भारत और दिल्ली मेट्रो रेल का टिकट बुक कर सकेंगे। इसी प्रकार, डीएमआरसी मोबाइल ऐप पर भी दोंनों रेल के टिकट खऱीदे जा सकेंगे। आरआरटीएस ने कहा कि यह सुविधा ‘वन इंडिया – वन टिकट’ पहल के अतंर्गत शुरू की गई है, जिससे यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो, दोनों सेवाओं के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार की उपस्थिति में यह समझौता किया गया।