दिसम्बर 18, 2025 7:10 अपराह्न

printer

एनसीआरटीसी उत्तर प्रदेश में 110 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण करने जा रहा हैं

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम – एनसीआरटीसी उत्तर प्रदेश में एक सौ दस मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण करने जा रहा हैं। यह कार्य एनएलसी इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया है, जो भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन आने वाला एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम हैं। यह सयंत्र प्रदेश की ग्रिड से जोड़ा जाएगा जिसके माध्यम से नमो भारत कॉरिडोर पर बने रिसीविंग सब-स्टेशनों तक विद्युत आपूर्ति की जाएगी, जहां से पूरे कॉरिडोर को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। एनसीआरटीसी ने अनुमान व्यक्त किया हैं कि इस पहल से प्रतिवर्ष लगभग  एक लाख सततर हज़ार टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी, जिससे स्वच्छ और सतत शहरी परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, यह पहल शहरी क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी सहायक बनेगी।