मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2024 7:32 पूर्वाह्न

printer

एनवीडिया कंपनी ने भारत के एआई मिशन को समर्थन देने का किया है वादा: केंद्रीय मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव

केंद्रीय इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्‍विनी वैष्‍णव ने कहा है कि एनवीडिया कंपनी ने भारत के आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस मिशन को समर्थन देने का वादा किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री वैष्‍णव ने कहा कि दोनों पक्षों ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से लाभ उठाने और भारत की विशेष समस्‍याओं के समाधान के लिए एआई का उपयोग करने के तरीकों पर चर्चा की। भारत की अपनी एआई चिप को विकसित करने पर भी चर्चा हुई।

इस वर्ष मार्च महीने में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लगभग 10 हजार 372 करोड़ रुपये के बजट आवंटन के साथ व्‍यापक राष्‍ट्रीय स्‍तर के इंडिया एआई मिशन की स्‍वीकृति दी थी।भारत का एआई मिशन सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में योजनाओं और साझेदारी के माध्‍यम से एआई नवाचार के लिए व्‍यापक पारिस्थितिकी तंत्र स्‍थापित करेगा।