नवम्बर 28, 2025 9:49 अपराह्न

printer

एनपीजी ने प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का मूल्यांकन किया

 
पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को मज़बूत करने के उद्देश्य से प्रमुख बुनियादी ढांचा प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के लिए आज नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप-एनपीजी की 103वीं बैठक आयोजित की गई।
 
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के लॉजिस्टिक्स विभाग के संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में इस बैठक में एकीकृत योजना और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के साथ उनके संरेखण के लिए तीन प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया।
 
 
एनपीजी ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारबेंडा-डमरुघुटू-बोकारो कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा की जिसमें बोकारो स्टील प्लांट और टाटा स्टील सहित प्रमुख उद्योगों की सेवा करने वाले महत्वपूर्ण माल ढुलाई मार्ग पर भीड़भाड़ कम करने के लिए तीसरी और चौथी लाइनों का प्रस्ताव रखा गया। इस पहल से क्षमता और परिचालन दक्षता में वृद्धि होने की आशा है।
 
 
बिहार में गंगा के मैदानों में कनेक्टिविटी में सुधार और प्रमुख औद्योगिक केंद्रों का समर्थन करने के लिए नए गंगा पुल और जमालपुर अवॉइडिंग लाइन सहित जमालपुर-मुंगेर डबल लाइन परियोजना का मूल्यांकन किया गया था। इस गलियारे से तेज, सुरक्षित रेल आवाजाही की सुविधा और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति मिलने की संभावना है।
 
 
मंत्रालय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में संतरागाछी-पंसकुरा-खड़गपुर के बीच प्रस्तावित चौथी लाइन समय की बचत और विश्वसनीयता में सुधार करके अत्यधिक उपयोग किए जाने वाले यात्री और माल ढुलाई गलियारे को मजबूत करेगी।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला