प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी विकास को प्राथमिकता नहीं दी और केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती रही। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के विकासोन्मुख शासन का नतीजा है कि जिन राज्यों को कभी बीमारू राज्य कहा जाता था वे अब फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार की योजनाओं से गरीबों को घर मिला, युवाओं को अवसर मिले और महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है।
श्री मोदी ने आईएनडीआई गठबंधन की तुष्टिकरण की राजनीति की भी निंदा की और कहा कि वे आरक्षण जरूरतमंदों से छीनकर एक विशेष समुदाय को दे देंगे।
एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए एक अन्य साक्षात्कार में श्री मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है।