भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि एनडीए सत्ता में आई तो आदिवासियों की छीनी हुई जमीन वापस दिलाई जायेगी। श्रीसोरेन पाकुड़ बाजार समिति प्रांगण में आयोजित मांझी परगना महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। महासम्मेलन में आदिववासी समाज की पारंपरिक व्यवस्था का संचालन करने वाले ग्राम प्रधानों, गुड़ित नायकी सहित आदिवासी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए श्रीसोरेन ने कहा कि समाज की बहू बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों को उखाड़ फेंकेगे।