राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह कल शाम सात बजकर पंद्रह मिनट पर राष्ट्रपति भवन में शुरू होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्र सरकार के नये मंत्रिमंडल के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण आकाशवाणी केन्द्रों से किया जाएगा। इस वजह से आकाशवाणी केन्द्र, रायपुर से कल शाम छह बजकर पैंतालीस मिनट पर प्रसारित होने वाले प्रादेशिक हिन्दी समाचार बुलेटिन का प्रसारण रात आठ बजकर तीस मिनट से आठ बजकर पैंतालीस मिनट के बीच किया जाएगा।
Site Admin | जून 8, 2024 7:46 अपराह्न
एनडीए संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे
