जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि एनडीए बिहार में वर्ष दो हजार पच्चीस का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव मंे बिहार के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता और विश्ववश्नियता बरकरार है। श्री चौधरी ने कहा कि जदयू एनडीए में है और एनडीए में ही रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा चाहती है।
Site Admin | जून 6, 2024 3:01 अपराह्न
एनडीए बिहार में 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगाः विजय कुमार चौधरी
