अगस्त 7, 2025 6:05 अपराह्न

printer

एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा को गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत किया

राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा को गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए अधिकृत किया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज संसद परिसर में हुई एनडीए संसदीय दल के नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। श्री रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय को एनडीए के सभी दल स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्‍त है। मतदान नौ सितंबर को होगा और मतगणना भी उसी दिन होगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला