मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 14, 2025 10:11 अपराह्न

printer

एनडीए ने पूर्ण एकता का प्रदर्शन करते हुए विधानसभा चुनाव में विशाल बहुमत हासिल किया: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पूर्ण एकता का प्रदर्शन करते हुए विधानसभा चुनाव में विशाल बहुमत हासिल किया है। श्री कुमार ने इस शानदार जीत के लिए एनडीए के सभी घटक दलों और इसके नेताओं चिराग पासवान, जीतन राम माझी और उपेन्‍द्र कुशवाहा के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

   

उन्‍होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार की जनता ने एनडीए को विशाल बहुमत देकर गठबंधन सरकार में अपने विश्‍वास का प्रदर्शन किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में मुख्‍यमंत्री ने राज्‍य के सभी सम्‍मानित मतदाताओं के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया और धन्‍यवाद दिया।

 

श्री कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया और उनसे प्राप्त समर्थन के लिए उन्हें नमन किया। उन्‍होंने कहा कि हर किसी के सहयोग से बिहार प्रगति करेगा और देश के अत्‍यधिक विकसित राज्‍यों में गिना जाएगा।