एनडीए के घटक दलों के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण की शुरूआत छह फरवरी से होगी। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि छह फरवरी को दरभंगा में, सात फरवरी को मधुबनी में, आठ फरवरी को अररिया और किशनगंज में, नौ फरवरी को समस्तीपुर में और दस फरवरी को वैशाली जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में एनडीए के सभी पांच दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इधर, घटक दलों का कार्यकर्ता सम्मेलन कल भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में आयोजित हुआ।