मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 7:00 अपराह्न

printer

एनडीएमसी ने शिक्षकों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए आईआईटी बॉम्बे से मिलाया हाथ

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी ने शिक्षकों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी, बॉम्बे के साथ साझेदारी की है। इस अवसर पर एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने कहा कि इस साझेदारी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षण दक्षताओं को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार, समग्र और मूल्य-संचालित मार्गदर्शक बनने के लिए सशक्त बनाएगी।

एनडीएमसी के इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के विशेष रूप से तैयार किए गए मॉड्यूल में उभरती शिक्षा पद्धतियां, भारतीय ज्ञान प्रणालियां, शिक्षण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और आभासी वास्तविकता का एकीकरण और मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण शामिल होंगे।