मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 18, 2025 6:19 अपराह्न

printer

एनडीएमसी ने दिल्ली को कूड़े से आज़ादी स्‍वच्‍छता अभियान के तहत अगस्त में प्रतिदिन ठोस अपशिष्ट 348 टन उठाया

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद -एनडीएमसी ने दिल्ली को कूड़े से आज़ादी स्‍वच्‍छता अभियान के तहत अगस्त में प्रतिदिन ठोस अपशिष्ट 348 टन उठाया है। नगर पालिका के अनुसार यह पिछले महीने के मुकाबले सात दशमलव शून्‍य आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। स्वतंत्रता दिवस से पहले शुरू किए गए इस पहल के अंतर्गत एनडीएमसी क्षेत्र में 15 अगस्त तक 413 स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें 23 विभागों के कार्यालय और कार्यस्थल स्वच्छता अभियान से लेकर 138 संस्थानों में स्कूल-स्तरीय स्वच्छता गतिविधियाँ, 12 बाज़ारों में बाज़ार संघों द्वारा संचालित पहल, 15 झुग्गी-झोपड़ियों के क्लस्टर क्षेत्रों में श्रमदान और 62 बागवानी स्थलों पर वृक्षारोपण गतिविधियाँ शामिल है।

जनजागरूकता बढाने के लिए ‘सेल्फी संग संकल्प’ अभियान की भी शुरूआत की गई जिसमें 11 हजार से अधिक हस्ताक्षर और 13 हजार आठ सौ से अधिक नागरिकों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई। एनडीएमसी ने 10 आरडब्ल्यूए, 46 अस्पतालों और औषधालयों और छह धार्मिक संस्थानों को भी इसमें शामिल किया। वहीं, पांच हजार एनडीएमसी स्कूली छात्रों के साथ एक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्‍ता भी शामिल हुईं।

नगर पालिका ने बताया है कि इन अभियानों से नागरिकों के बीच जिम्‍मेदारी का भाव बढा और नई दिल्ली क्षेत्र के विविध सामुदायिक स्थानों तक स्‍वच्‍छता का संदेश गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला