अक्टूबर 4, 2025 9:29 अपराह्न

printer

एनडीएमसी ने एनडीसीसी में आयोजित किया शिकायत निवारण शिविर

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद -एनडीएमसी ने आज एनडीसीसी कन्वेंशन सेंटर में शिकायत निवारण सुविधा शिविर का आयोजन किया। एनडीएमसी के संबंधित अधिकारियों ने शिविर में जनता से 78 शिकायतें प्राप्त की। निवासियों की अधिकांश शिकायतें कार्मिक, सिविल इंजीनियरिंग, बागवानी, सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रवर्तन, वाणिज्यिक, कर और संपदा विभागों से संबंधित रही।

इसके अलावा सैकड़ों स्थानीय निवासियों और सेवा उपयोगकर्ताओं ने नागरिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सुविधा शिविर का दौरा किया। नगर पालिका परिषद ने बताया कि इन शिकायतों का शीघ्र समाधान किया गया। इस दौरान 30 विभागों के सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला