मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 5:44 अपराह्न

printer

एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने आईएनए-दिल्ली हाट में एक खाद निर्माण स्थल का किया उद्घाटन

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद- एनडीएमसी के अध्यक्ष – केशव चंद्रा ने आज रीसाइक्लिंग और ट्रीटमेंट हेतु कूड़ा पृथक्करण परियोजना के तहत नई दिल्ली स्थित आईएनए-दिल्ली हाट में एक खाद निर्माण स्थल का उद्घाटन किया। एनडीएमसी ने बताया कि स्थायी और विकेन्द्रीकृत कूड़ा प्रबंधन की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।

केंद्रीयकृत सामुदायिक क्लस्टर- सीसीसी मॉडल पर तैयार की गई यह नई सुविधा 400 लीटर क्षमता वाले 15 एरोबिन कंपोस्टर्स से सुसज्जित है। ये सभी मिलकर दिल्ली हाट क्षेत्र के 25 रेस्टोरेंट से निकलने वाले लगभग 180 किलोग्राम जैविक कचरे को प्रतिदिन और पांच हजार 400 जैविक कचरे को मासिक रूप से संसाधित कर, उसे पोषक तत्वों से भरपूर खाद में बदलेंगे। नगर निगम के अनुसार इससे कूडे के पहाड में जाने वाले कचरे की मात्रा भी कम होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला