मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 18, 2023 4:48 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

एनडीएमए की टीम ने ली नुकसान की रिपोर्ट, प्रभावितों से की बात

माॅनसून सीजन के दौरान हुए भारी नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने एवं वास्तविक स्थिति के आकलन के लिए जिला हमीरपुर के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की 4 सदस्यीय टीम ने सोमवार सुबह यहां हमीर भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की और दोपहर बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया। इस टीम में एनडीएमए के अधिकारी अमित टंडन और एसके जेना, यूएनडीपी के पीके दास और यूनीसेफ के महिंद्रा राजाराम शामिल हैं।

हमीर भवन में उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने एनडीएमए की टीम के समक्ष नुकसान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि अधिकांश विभागों ने नुकसान का डाटा पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट) पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। किन्हीं कारणों से छूटे विभागों के लिए इस पोर्टल को विशेष रूप से खुलवाया जा रहा है। ये विभाग मंगलवार तक इस पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दें। उपायुक्त ने कहा कि एनडीएमए की टीम एक विस्तृत एवं समग्र रिपोर्ट तैयार करने जा रही है, जिसमें आपदा से हुए नुकसान के आकलन के साथ-साथ मरम्मत एवं पुनर्निर्माण, राहत एवं पुनर्वास, भविष्य में आपदा से बचाव के संभावित उपायों एवं इनकी लागत और आपदा प्रबंधन से संबंधित अन्य सभी पहलुओं का समावेश किया जाएगा।