राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, एनटीए ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, यूजीसी-नेट की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। एजेंसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार कम्प्यूटर आधारित नेशनल कॉमन इंट्रेंस टेस्ट, एनसीईटी परीक्षा दस जुलाई से तथा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-सीएसआईआर की संयुक्त यूजीसी नेट परीक्षा पच्चीस जुलाई से सत्ताइस जुलाई तक होगी जबकि जून दो हजार चैबीस के लिये प्रस्तावित यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन इक्कीस अगस्त से चार सितम्बर के बीच किया जायेगा। वहीं, अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा छः जुलाई को होगी।
Site Admin | जून 29, 2024 7:56 अपराह्न
एनटीए ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, यूजीसी-नेट की नई तारीखों की घोषणा किया