जनवरी 18, 2026 8:17 पूर्वाह्न

printer

एनटीए ने जेईई 2026 के लिए जारी किए एडमिट कार्ड

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने जेईई (मेन) 2026 सत्र 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बी.ई. या बी.टेक के पेपर 1 में 21 से 24 जनवरी के बीच परीक्षा देने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 तीन बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एनटीए ने उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि एडमिट कार्ड पर मौजूद क्यूआर कोड और बारकोड स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हों। उम्मीदवारों को पहचान सत्यापन के लिए एक वैध फोटो पहचान पत्र भी साथ लाना अनिवार्य होगा।

एनटीए ने बताया कि 28 और 29 जनवरी को होने वाली बी.ई. / बी.टेक के पेपर-1, बी.आर्क के पेपर 2ए और बी.प्लानिंग के पेपर 2बी की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।