मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 28, 2024 1:57 अपराह्न

printer

एनटीए ने जेईई मेन्स के दूसरे-सत्र के परीक्षार्थियों को आवंटित किया परीक्षा केंद्र का शहर

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस वर्ष की संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा-जेईई मेन्स के दूसरे सत्र के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र शहर आवंटन की अग्रिम सूचना जारी कर दी है। जेईई-मेन्‍स का दूसरा सत्र चार से 12 अप्रैल तक 319 शहरों के विभिन्‍न केन्‍द्रों पर होगा। इनमें 22 शहर विदेशों के हैं।

परीक्षा प्रत्‍येक दिन दो शिफ्टों में होगी। पहला शिफ्ट सु‍बह 9 बजे से दिन के 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 12 अप्रैल की परीक्षा केवल सुबह की शिफ्ट में होगी। परीक्षार्थी एनटीए की वेबसाइट पर अपनी आवदेन संख्‍या और जन्‍मतिथि डालकर परीक्षा केन्‍द्र से संबंधित शहर की जानकारी ले सकते हैं।

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कहा है कि शहर संबंधी सूचना पर्ची परीक्षार्थियों द्वारा प्रवेश पत्र के रूप में इस्‍तेमाल नहीं की जा सकती। यह केवल उस शहर के बारे में अग्रिम सूचना होगी, जहां उनका परीक्षा केन्‍द्र होगा।