जून 8, 2024 8:30 अपराह्न

printer

एनटीए ने कहा है कि नीट अंडर ग्रेजुएट 2024, देशभर में पूरी तरह से पारदर्शी और शुचितापूर्ण रही है

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए ने कहा है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-नीट अंडर ग्रेजुएट 2024, देशभर में पूरी तरह से पारदर्शी और शुचितापूर्ण रही है। एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस परीक्षा का कोई पर्चा लीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा नीट परीक्षा के उन छह केंद्रों और एक हजार छह सौ परीक्षार्थियों से संबंधित है, जिनका समय गलत प्रश्न पत्र मिलने के कारण नष्ट हो गया था। उन्होंने कहा कि एनटीए ने इन परीक्षार्थियों की शिकायतों का विश्लेषण करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था।