राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय सात सदस्यों वाली समिति का गठन किया है। यह समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की संरचना व कार्यप्रणाली से जुड़े मुद्दों पर कार्य करेगी । आईआईटी कानपुर में बीओजी अध्यक्ष और इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ के राधाकृष्णन को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। शिक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद के कुलपति प्रो बीजे राव, आईआईटी मद्रास के डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर राममूर्ति के, आईआईटी दिल्ली के डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर आदित्य मित्तल और पिपुल स्ट्रांग के सह संस्थापक व कर्मयोगी भारत के बोर्ड सदस्य पंकज बंसल इस समिति के सदस्य होंगे। इस समिति को दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
इस बीच, इस वर्ष की संयुक्त सी एस आई आर-यू जी सी-नेट परीक्षा अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण से स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा मंगलवार से बृहस्पतिवार के बीच होनी थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए ने कहा कि इसके आयोजन के लिए संशोधित कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बाद में घोषित किया जाएगा। एनटीए ने कहा है कि किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए अभ्यर्थी एनटीए हेल्प डेस्क के नंबर 011- 4 0 7 5 9 0 0 0 और 011-6 9 2 2 7 7 0 0 पर कॉल कर सकते हैं। अभ्यर्थी सीएसआईआरनेट एट दी रेट ऑफ एनटीए डॉट एसी डॉ इन पर मेल करके लिखित जानकारी भी ले सकते हैं।