जुलाई 20, 2024 8:51 अपराह्न

printer

एनएसजी के कमांडो दस्ते ने अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा की कमान संभाल ली

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड-एनएसजी के कमांडो दस्ते ने अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा की कमान संभाल ली है। एनएसजी के जवान 17 जुलाई को यहां पहुंचे थे। दो दिनों तक गोपनीय बैठक और सादी वर्दी में प्रमुख जगहों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद कल रात एनएसजी के जवानों ने मॉक ड्रिल कर किसी अनहोनी से निपटने की तैयारियों को परखा। मॉक ड्रिल के दौरान एनएसजी के जवान हनुमान गढ़ी से दशरथ महल होते हुए आगे गए। इस दौरान हनुमानगढ़ी के आसपास की दुकानें बंद कराई गईं और  टेररिस्ट एक्टिविटी होने पर किस तरह से लोगों को सुरक्षित निकाला जाता है, आपातकालीन स्थिति से कैसे निपटा जा सकता है इसका प्रदर्शन किया गया। इसके बाद राम पथ और भक्ति पथ होते हुए एनएसजी की मॉक ड्रिल समाप्त हुई।