राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलो में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस आवासीय शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्यातिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य पीताम्बर ठाकुर रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, आपसी भाईचारा और समाज सेवा की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का आयोजन अधिक से अधिक होना चाहिए ताकि युवाओं का नशे जैसी बुराई से दूर रख कर, उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्वों का भी बोध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवियों को समाज के प्रति उनके योगदान के लिए प्रेरित करता है। स्कूल में ही बच्चों के मन में समाज सेवा की भावना जागृत हो जाती है और उसका लाभ समाज को मिलता है।
प्रधानाचार्य यादेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में 51 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। जिनमें 27 छात्राएं और 24 छात्र शामिल हुए। एनएसएस की मास्टर ट्रेनर शकुंतला सैनी व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवियों का सर्वांगीण विकास और उन्हें नवीन ज्ञान से परिपूर्ण करने के लिए शिविर के बौद्धिक सत्र में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को बुलाकर स्वयंसेवियों का ज्ञान वर्धन किया गया। जिनमें सहायक लोक संपर्क अधिकारी संजय सैनी, प्रधानाचार्य जेपी गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता ललित कुमार, अधिवक्ता धर्म प्रकाश शर्मा, असिस्टेंट प्रो. रजनी गुप्ता, अग्निशमन विभाग से कांशी राम, मनोहर लाल, शीश राम और एनएचएम से डॉ. गोपाल चौहान ने स्वयंसेवियों का बौद्धिक मार्गदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट वर्क के तहत अनेक गतिविधियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम शिविर के दौरान आयोजित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मोहिन्दर शर्मा, पूर्ण चंद कैथ, बूलीचन्द शर्मा, संजय कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत सेरी संतोष कुमारी, समाज सेवी कंवर लाल तथा सुमन ठाकुर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए।
समापन समारोह के मौके पर मुख्यातिथि ने विभिन्न स्वयंसेवियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया। जिनमें ड्रिल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अंकिता व जीवन, मैस में बेहतर कार्य करने के लिए नवीन कुमार, अनुशासन में तमन्ना व वरुण ठाकुर, सांस्कृतिक कार्यक्रम में रेशमा व भीष्मा, प्रोजेक्ट वर्क में रेणूका को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के सफल संचालन में स्कूल के एसएमसी प्रधान यशपाल सहित स्कूल सभी शिक्षक व गैर शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।