दिसम्बर 31, 2024 10:40 पूर्वाह्न

printer

एनएचएम उत्तराखंड की मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने उधम सिंह नगर जिले की स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) उत्तराखंड की मिशन निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने उधम सिंह नगर जिले की स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में विभिन्न वार्डों, एस.एन.सी.यू., लेबर रूम, इमरजेंसी, मैमोग्राफी, रेडियोलॉजी, और ओ.पी.डी. कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने डायलिसिस सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहां हर महीने 700 से अधिक डायलिसिस किए जा रहे हैं। इस दौरान श्रीमती भदौरिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले की अन्य चिकित्सा इकाइयों में भी डायलिसिस सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की समस्या को हल करने के लिए टी-थ्री रणनीति- टेस्ट, ट्रीट एण्ड टॉक लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एनीमिया जांच और उपचार स्थलों पर आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और गंभीर मामलों के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।