मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 22, 2025 10:03 अपराह्न

printer

एनएचएआई 23 राज्यों में सड़क सर्वे के लिए नेटवर्क सर्वे वाहन तैनात करेगा

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों की सड़क सूची और फुटपाथ की स्थिति के आंकड़ों के संग्रह और विश्लेषण के लिए 23 राज्यों में करीब 21 हजार किलोमीटर क्षेत्र में नेटवर्क सर्वेक्षण वाहन तैनात करेगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि इन वाहनों की तैनाती से प्राधिकरण को सड़क सूची और फुटपाथ की स्थिति से संबंधित आवश्यक आंकड़े एकत्र करने में मदद मिलेगी। इसमें सतह की दरारें और गड्ढे जैसी खामियां का सर्वे शामिल हैं।

ये सर्वेक्षण 3डी लेजर-आधारित वाहन प्रणाली से किए जाएंगे। ये बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के सड़क की खामियों को स्वचालित रूप से पता लगाने और रिपोर्ट करने में सक्षम है। मंत्रालय ने कहा कि सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्र किए गए आंकड़ों को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एआई-आधारित पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। प्राधिकरण के विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम द्वारा इसका विश्लेषण किया जाएगा।