राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एन.एच.आर.सी ने नवंबर 2025 के लिए अपना दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू कर दिया है। इसके लिए कुल 906 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में से देश भर के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 80 छात्रों का चयन किया गया है। इस इंटर्नशिप का उद्देश्य कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण की व्यापक समझ प्रदान करना है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव भरत लाल ने कहा कि ऑनलाइन इंटर्नशिप के माध्यम से आयोग देश के सुदूर कोने तक मानवाधिकार जागरूकता फैलाने के लिए पहुंच रहा है।
Site Admin | नवम्बर 11, 2025 7:31 अपराह्न
एनएचआरसी ने नवंबर 2025 के लिए दो सप्ताह की ऑनलाइन इंटर्नशिप शुरू की