मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 1, 2024 8:59 अपराह्न

printer

एनएचआरसी ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में विवाहित महिलाओं को नौकरी से बाहर करने के कथित भेदभाव का स्वत: संज्ञान लिया

 

 

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, एनएचआरसी ने एप्पल उपकरणों के एक प्रमुख निर्माता फॉक्सकॉन द्वारा तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में असेंबली प्लांट में विवाहित महिलाओं को नौकरी से बाहर करने के कथित भेदभाव का स्वत: संज्ञान लिया है।

 

आयोग ने श्रम मंत्रालय के सचिव और तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एन एच आर सी ने कहा है कि यदि यह मामला सच है, तो यह विवाहित महिलाओं के खिलाफ भेदभाव का गंभीर मुद्दा है, जिससे समानता और समान अवसर के अधिकार का उल्लंघन होता है। आयोग ने इस तथ्य पर ध्यान दिया है कि लैंगिक समानता न केवल भारतीय संविधान में आवश्यक है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय नागरिक और राजनीतिक अधिकारों की संधि और आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक अधिकारों की अंतर्राष्ट्रीय संधि भी किसी भी रूप में लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करती है।

 

एन एच आर सी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना राज्य अधिकारियों का दायित्व है कि सभी कंपनियां श्रम कानूनों से संबंधित मानदंडों और महिलाओं सहित किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य और सम्मान के अधिकार का पालन करें, जो किसी भी उत्पादन इकाई की आपूर्ति श्रृंखला में काम कर रहे हैं।