मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने कर्नाटक के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि एक पिता को अपनी बेटी की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत पर रिश्वत देने के लिए मजबूर किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु में एक पिता को एम्बुलेंस चालक, पुलिस, श्मशान घाट के कर्मचारियों और नगर निगम के अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ी। एनएचआरसी ने इन अधिकारियों से दो सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है।