सितम्बर 24, 2024 9:13 अपराह्न

printer

एनआईए ने हिज़्ब-उत-तहरीर की विभाजनकारी साजिश के अंतर्गत चुनाव विरोधी अभियान के खिलाफ तमिलनाडु में कई स्थानों पर ली तलाशी

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए ने हिज़्ब-उत-तहरीर की विभाजनकारी साजिश के अंतर्गत चुनाव विरोधी अभियान के खिलाफ आज तमिलनाडु में कई स्थानों पर तलाशी ली। एनआईए ने चेन्नई, तांबरम और कन्याकुमारी जिलों में 11 संदिग्धों के घरों पर गहन तलाशी ली। इस दौरान डिजिटल उपकरण, नकदी और हिज़्ब-उत-तहरीर से संबंधित साहित्य सहित विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गईं। एनआईए के अनुसार मामले के एक प्रमुख साजिशकर्ता हमीद हुसैन ने कथित तौर पर हिज्ब-उत-तहरीर की भारत विरोधी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए पांच अन्य आरोपियों के साथ सहयोग किया था। इन्‍हें देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बाधित करने के उद्देश्य से गतिविधियों में शामिल किया गया था। एनआईए ने आरोप लगाया कि हिज्ब-उत-तहरीर देश में इस्लामिक शासन स्थापित करना चाहता है