राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिज़बुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी तारिक अहमद मीर की अचल संपत्तियाँ कुर्क की हैं। इस पर कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आतंकवादियों को हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति में शामिल होने का आरोप है। जम्मू स्थित एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर एजेंसी ने इस वर्ष अप्रैल में तारिक को गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ आरोप-पत्र भी दाखिल किया जा चुका है।
एनआईए ने कहा कि संपत्ति की कुर्की देश की शांति, स्थिरता और सद्भाव को बाधित करने के उद्देश्य से कश्मीर में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के खिलाफ जाँच एजेंसी की जारी कार्रवाई का हिस्सा है।