मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 19, 2024 7:14 पूर्वाह्न

printer

एनआईए ने हथियारों की तस्करी के मामले में चार राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी की

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हथियारों की तस्करी के मामले में चार राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी बिहार में 12, नागालैंड में तीन तथा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में एक-एक स्थान पर की गई। छापे के दौरान एनआईए ने 315 बोर की राइफल, कई कारतूस, मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव जैसे डिजिटल उपकरण सहित कई प्रतिबंधित हथियार बरामद किए। आपत्तिजनक दस्तावेजों के अलावा एक कार और 13 लाख 94 हजार से अधिक की नकदी भी जब्त की गई है। एनआईए ने कहा कि जिन संदिग्धों के परिसरों की तलाशी ली गई है वे एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए गए चार अभियुक्तों से संबंधित हैं।