राष्ट्रीय जांच एजेंसी -एनआईए ने लाल किला कार विस्फोट मामले में दिल्ली से आमिर राशिद अली नाम के कश्मीरी निवासी को गिरफ्तार किया है। आमिर राशिद ने आत्मघाती हमलावर उमर नबी के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। इसमें 10 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी और लगभग 25 लोग घायल हो गए थे।
एनआईए ने कहा कि हमले में शामिल कार आमिर के नाम पर पंजीकृत थी। आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने नबी का एक और वाहन भी ज़ब्त किया है। मामले में सबूतों के लिए वाहन की जांच की जा रही है। एनआईए ने अब तक 73 गवाहों से पूछताछ की है, जिनमें विस्फोट में घायल हुए लोग भी शामिल हैं।
जांच एजेंसी दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और विभिन्न सहयोगी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। एजेंसी ने कहा कि वह बम विस्फोट के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने और मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए कई सुरागों की तलाश कर रहे हैं।