राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा के द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े एक मुख्य आरोपी आतंकी की अचल संपत्ति कुर्क की है। एनआईए ने यह कार्रवाई इस वर्ष फरवरी में श्रीनगर में दो गैर-स्थानीय लोगों की हत्या से संबंधित मामले में की है। श्रीनगर के जलदागर में स्थित संपत्ति को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 25 के तहत कुर्क किया गया है। मुख्य आतंकी आरोपी फिलहाल श्रीनगर की सेंट्रल जेल में बंद है और उस पर मुकदमा चलाया जा रहा है।
Site Admin | नवम्बर 14, 2024 11:59 पूर्वाह्न
एनआईए ने लश्कर-ए-तैयबा के द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी की अचल संपत्ति कुर्क की
