नवम्बर 26, 2024 6:24 अपराह्न

printer

एनआईए ने मणिपुर हिंसा से जुड़े तीन मामलों की जांच शुरू की

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हाल ही में हुई मणिपुर हिंसा से जुड़े तीन मामलों की आज जांच शुरू की। गृह मंत्रालय द्वारा अपराधों की गंभीरता को देखते हुए मामले सौंपने का फैसला किए जाने के बाद एनआईए ने इन मामलों को फिर से दर्ज किया। 13 नवम्‍बर को भारतीय न्याय संहिता, शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामले फिर से दर्ज किए गए। जांच दलों ने 21 और 22 नवम्‍बर को घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की।