राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने बेगूसराय और गया जिले में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के नेताओं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय में सात और गया में दो स्थानों की तलाशी ली गई। एजेंसी ने बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पालीडीह गांव से भाकपा माओवादी के जोनल सदस्य बिहारी पासवान को गिरफ्तार किया है। साथ ही इस दौरान एनआईए ने कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये हैं।
Site Admin | अगस्त 29, 2024 11:04 पूर्वाह्न
एनआईए ने बेगूसराय और गया जिले में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के नेताओं से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी
