राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पुद्दुचेरी के हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) से जुडे़ मामले में एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने बताया कि उन्होंने राज्य के एचयूटी सरगना फैजुल रहमान को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान नाकिब के रूप में हुई है। एचयूटी के सदस्य हमीद हुसैन और उसके कई सहयोगियों ने चेन्नई में एचयूटी के राष्ट्र-विरोधी विचारों का प्रसार करते हुए अलगाववाद की भावना भड़काने की साजिश रची थी।
फैजुल रहमान ने समान विचारधारा वाले कई गुटों के साथ एचयूटी की विचारधारा का प्रचार करने के लिए गुप्त बैठकें की थीं और समूचे तमिलनाडु राज्य में विभाजनकारी गतिविधियों का नेतृत्व किया था। फैज़ुल रहमान इस मामले में गिरफ्तार एचयूटी का सातवां सदस्य हैं। इस वर्ष सितंबर माह में एनआईए ने एचयूटी से संबंधित एक मामले में तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की थी।