मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 1:36 अपराह्न

printer

एनआईए ने पुंछ में आतंकी साजिश मामले में एक पाकिस्तानी हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी – एनआईए ने जम्‍मू कश्‍मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में हथियार और गोला-बारूद से जुड़े आतंकी साजिश मामले में एक पाकिस्तानी हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

जम्मू में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष कल आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिसमें अब्दुल अजीज, मुनव्वर हुसैन और नजीर हुसैन उर्फ ​​अली खान को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के अलावा बीएनएस, 2023 की धारा 61 (2) के तहत आरोपित किया गया है।

प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स आतंकवादी संगठन का कार्यकर्ता नजीर हुसैन वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सक्रिय है। एनआईए जांच के अनुसार, नजीर कश्मीर के कमजोर लोगों को हिंसक गति‍विधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में शामिल था।

आरोपित आतंकवादियों का उद्देश्य क्षेत्र के सांप्रदायिक सद्भाव और शांति को बाधित करना था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला