राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिलों में खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर से संपर्क रखने वाले लोगों के स्थानों पर छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने देहरादून के एक गन हाउस स्वामी परीक्षित नेगी के घर पर छापेमारी की। वहीं, देहरादून के साथ ही ऊधमसिंह नगर के बाजपुर के धनसारा गांव में बंदूक के कारोबारी शकील के घर पर भी छापेमारी की गई।
News On AIR | सितम्बर 27, 2023 6:12 अपराह्न | एनआईए देहरादून ऊधमसिंह नगर खालिस्तानी आतंकियों गैं
एनआईए ने देहरादून और ऊधमसिंह नगर में खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर से संपर्क रखने वाले लोगों के स्थानों पर की छापेमारी
