राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए ने देशभर में फंडिंग की जांच को लेकर छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक एनजीओ के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान एनआईए की टीम ने एनजीओ संचालक कलादास डहरिया के घर पर पहुंचकर उनसे पूछताछ की। कलादास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन चलाते हैं। एनआईए कलादास के माओवादियों से संपर्क की भी जांच कर रही है।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 7:48 अपराह्न
एनआईए ने देशभर में फंडिंग की जांच को लेकर भिलाई में एक एनजीओ के ठिकानों पर छापा मारा
