मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 31, 2024 9:02 पूर्वाह्न

printer

एनआईए ने झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया और लावालौंग में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से जुड़े एक मामले में तीन ठिकानों पर छापेमारी की

 

केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण के अधिकारियों के दल ने कल झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया और लावालौंग में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से जुड़े एक मामले में उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुछ लोगों से पूछताछ की गई, वहीं टीम ने कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किए हैं। बताया गया है कि टीम ने कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि एनआईए की ओर से की गई यह कार्रवाई लेवी वसूली और धनशोधन से जुड़े एक मामले में टीएसपीसी के खिलाफ की गई है। मामला 2016 में टंडवा थाने में दर्ज केस से जुड़ा है। 2018 में इसे एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था। इसमें अब तक 21 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला