मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 8:07 पूर्वाह्न

printer

एनआईए ने झारखंड के गिरिडीह जिले और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन.आई.ए.) ने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों और सुरक्षा दल पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी -माओवादी के हमले के सिलसिले में कल झारखंड के गिरिडीह जिले और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने नक्सली पर्चे, बुकलेट, मोबाइल फोन, डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित डेढ़ लाख रुपये नकद जब्त किए।

 

एन.आई.ए. ने कहा है कि गरियाबंद और धमतरी जिलों के माओवादी प्रभावित इलाके रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबहरा और गरियाबंद गांवों में 11 संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। माना जा रहा है कि संदिग्ध प्रतिबंधित सी.पी.आई. (माओवादी) आतंकी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के सदस्य और समर्थक हैं।

 

एन.आई.ए. ने कहा कि पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई थी। इस हमले के पीछे मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था।