राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने आतंकियों की घुसपैठ और सुरक्षा बलों तथा आम नागरिकों पर हाल के हमलों के मद्देनज़र, जम्मू-कश्मीर के पांच ज़िलों में तलाशी ली है। यह तलाशी रियासी, ऊधमपुर, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ ज़िलों में ली गई। तलाशी के दौरान एनआईए को ऐसे कई दस्तावेज़ मिले हैं जिनसे प्रतिबंधित गुटों के आतंकियों के बीच संपर्क का पता चलता है।
एनआईए ने इन गुटों से जुड़े लोगों की भी तलाशी ली है। लश्कर-ए-तय्यबा और जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े आतंकियों की घुसपैठ की सूचना के आधार पर एनआईए ने पिछले महीने गृह मंत्रालय के निर्देश पर एक मामला दर्ज किया था।