राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने आज जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में हिजबुल-मुजाहिदीन के आतंकियों की चार संपत्तियों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई एनआईए देश में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के अभियान के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी गुट के एक शीर्ष आतंकवादी की छह संपत्तियों को जब्त करने के एक दिन बाद हुई है।
एनआईए ने कहा कि आज कुर्क की गई चार संपत्तियां आतंकवादी आय से बनाई गई थी। इन संपत्तियों का इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए किया गया था। ये संपत्तियां मोहम्मद आलम भट, मोहम्मद यूसुफ ख्वाजा, शब्बीर अहमद गखड और जाकिर हुसैन मीर की थीं। ये चारों आतंकी हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थे।