राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान हुए आईईडी विस्फोट मामले में कल शनिवार को कई स्थानों पर जांच की। एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर बताया कि यह विस्फोट माओवादियों द्वारा उस समय किया गया था, जब मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों का एक काफिला सत्रह नवंबर को मतदान के बाद बड़ेगोबरा गांव से लौट रहा था। एनआईए के बयान में कहा गया है कि हमले में आईटीबीपी का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया था।
इसी मामले में एनआईए की टीम ने कल मैनपुर पुलिस थाना के अंतर्गत छोटेगोबरा गांव के माओवाद प्रभावित इलाके में नौ संदिग्ध लोगों के ठिकानों की तलाशी ली। इस दौरान कई मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।